9 घंटा चली पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकले तृणमूल के सर्व भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जांच एजेंसी के विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। वह बोले कि शारदा कांड में सुदिप्त सेन ने सुवेंदु अधिकारी को रकम देने का बयान दिया है। मगर उन्हें गिरफ्तार करना तो दूर एक बार पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया गया। भाजपा राजनीतिक प्रतिहिंसा में उन्हें परेशान कर रही है।