तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने माकपा नेता विमान बोस, मोहम्मद सलीम और सतरुप घोष के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला किए थें। नगर व दायरा अदालत ने तीनों का 2 हजार रुपया के व्यक्तिगत बांड पर जमानत मंजूर किया। कुनाल घोष अदालत में अनुपस्थित रहे। जिस पर तीनों माकपा नेताओं ने तल्ख टिप्पणी किया।