1955 में स्थापित गैर राजनीतिक संगठन भारतीय मजदूर संघ कांचरापाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जहां हर वर्ग के लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान किया। बता दे कि हमे रक्तदान का महत्व तब समझ में आता है। जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। शिविर में उपस्थित उत्तर 24 परगना जिला बीएमएस के अध्यक्ष अरुनाभ पोद्दार ने बताया कि सभी श्रेणी के मजदूरों ने रक्तदान किया। साथ ही बताए कि मजदूरों के हीत के लिए लड़ाई करना ही उनके संगठन का लक्ष्य है।