कांचरापाड़ा के कपड़ा दुकान में लगी भयंकर आग, हुई भारी नुकसान।

 

 

कांचरापाड़ा के सीटी बाजार की विख्यात कपड़े की दुकान प्रकाश टेलर में शनिवार सुबह आग लग गई। यहां सिलाई के अलावा कपड़ों की बिक्री भी होती है। दुर्गापूजा को केंद्र कर पूरा दुकान थान व रेडीमेड कपड़ों से भरा था। खबर पाकर दमकल की दो इंजने मौके पर पहुंच आग बुझाई। स्थानीय लोग दुकान से कपड़े निकालने में सहायता किए। मौके पर पहुंचे सीआईसी दिलीप घोष ने संभावना जताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। जबकि दुकानदार प्रकाश चौबे का कहना है कि प्रतिदिन दुकान बंद करने से पहले मेन स्विच ऑफ करते है। वैसे किसी से दुश्मनी नहीं है। अतः आग लगने की वजह समझ नहीं पा रहे है।