नैहाटी थाना अंतर्गत पांच नंबर वार्ड तालतला अंचल का निवासी साहेब मित्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह निर्माण सामाग्री का व्यवसाय करता था। उसकी पत्नी का आरोप है कि तृणमूल के कई नेताओं को उधार में निर्माण सामाग्री दे रखा था। लेकिन उधार लेने वाले भुगतान नहीं कर रहे थें।  उधर महाजन रकम वापस पाने के लिए दबाव बनाए हुए थें। समस्या से उबरने के लिए तृणमूल के कई बड़े नेताओं से अनुरोध की। ताकि उनके कहने पर उधार लेने वाले भुगतान कर दे। किन्तु कही से सहायता नहीं मिली। हताश होकर साहेब ने फांसी लगा लिया।