भाटपाड़ा नगर पालिका के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत रविन्द्र पल्ली प्राथमिक विद्यालय के टीआईसी का तबादला हुआ है। इस पर अभिभावक वर्ग शनिवार नाराज हो उठा। टीआईसी सुब्रत मुखर्जी को घेर कर बच्चे एवं अभिभावक  दूसरे स्कूल में नहीं जाने का अनुनय विनय किया। कुछ बच्चे बिलख उठे। बच्चों को रोता देख महिला अभिभावकों की भी आंख भर आई। अभिभावकों की चेतावनी है कि टीआईसी का तबादला अगर दूसरे स्कूल में हुई तो वे इस स्कूल में ताल बंद कर देंगे। बदले में टीआईसी सुब्रत मुखर्जी ने हाथ जोड़कर वैसा नहीं करने का अनुरोध किया।