हिन्दी दिवस पर कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के लाइब्रेरी का उद्घाटन समाज के गुणीजनों, शिक्षकों एवं कुछ कर गुजरने की जज़्बा रखने वालें नौजवानों की उपस्थिति में हुई। लाइब्रेरी में डब्लूबीसीएस, एमबीए, बैंक और रेलवे की भर्ती परिक्षाओं की तैयारी में लगने वाली किताबें प्रतियोगियों को पढ़ने के लिए निःशुल्क में उपलब्ध रहेगी। यहां बैठकर पढ़ने की भी व्यवस्था है। बिजली की रोशनी और पंखा के निंचे बैठकर प्रतियोगी अपने भावि भविष्य की तैयारी कर सकेगें।
हिन्दी दिवस समारोह में कवियों ने काव्य पाठ किया। दिनकर मैथली शरण गुप्त के अलावा स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति हुई। एसएससी जीडी की परिक्षा में सफल होने वाले प्रतियोगियों को जय जवान प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। भाटपाड़ा और आसपास अंचलों के निवासी लगभग 300 चयनित प्रतियोगियों को उत्तरीय, फूल, मिठाई व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित प्रदान हुई। विशेष मांग पर जवानों को मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई। कांकीनाड़ा 6 नंबर गली में कार्यक्रम आयोजित हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि सफल हुए अभ्यार्थियों ने भाटपाड़ा का सिर गर्व से उंचा किया है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। डब्ल्यूबीसीएस, यूपीएससी, रेल बैंक की परिक्षा की तैयारी कर रहे युवक युवतियों के लिए ज्योति फाउंडेशन निःशुल्क लाइब्रेरी बनवाकर जो काम की है। उससे अभिभूत है।
इस अवसर वैजनाथ साव, मनीषा गुप्ता, नागेंद्र पण्डित, कोमल साव, आदित्य तिवारी, आशुतोष राउत और संजना जायसवाल ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष कुमार घोष, डॉ संजय जायसवाल, ख्वाजा अहमद हुसैन, एस. के. अग्रवाल, पार्षद गोपाल राउत, आतिफ़ जलीस, अब्दुल वदूद अंसारी, तरुण साव, उत्तम कुमार, डॉ मंटू साव, कार्तिक साव, देव प्रसाद सरकार और अन्य सम्मानीय शिक्षकगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि बैरकपुर शिल्पांचल को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। धन्यवाद ज्ञापन बांकेलाल यादव ने दिया।
वहीं शिक्षक ख़्वाजा अहमद ने कहा कि पुस्तक कभी धर्म विभाजन नहीं सिखाता। हिन्दू मुश्लिम की भावना से परे यह सभी जाति में समान रुप से ज्ञान बांटता है।
कार्यक्रम में उपस्थित जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने ज्योति फाउंडेशन के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस साल भाटपाड़ा में बड़ी संख्या में युवक युवती केंद्रीय बल की नौकरी पाने में सफल हुए है। यह बात सभी के लिए गर्व का है।