हिन्दी दिवस पर कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के लाइब्रेरी का उद्घाटन समाज के गुणीजनों, शिक्षकों एवं कुछ कर गुजरने की जज़्बा रखने वालें नौजवानों की उपस्थिति में हुई। लाइब्रेरी में डब्लूबीसीएस, एमबीए, बैंक और रेलवे की भर्ती परिक्षाओं की तैयारी में लगने वाली किताबें प्रतियोगियों को पढ़ने के लिए निःशुल्क में उपलब्ध रहेगी। यहां बैठकर पढ़ने की भी व्यवस्था है। बिजली की रोशनी और पंखा के निंचे बैठकर प्रतियोगी अपने भावि भविष्य की तैयारी कर सकेगें। कार्यक्रम में उपस्थित जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने चयनितों को शुभकामनाएं देते हुए बोले कि सफल हुए अभ्यार्थियों ने अपने अंचल का सिर गर्व से उंचा किया है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।