एम्बुलेंस सेवाएं स्वास्थ सेवा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा है। आपात स्थितियों में मरीजों की जान बचाने में उसकी अहम भूमिका है। इस बात को ध्यान में रखकर बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने विधायक फंड से कांचरापाड़ा पौरसभा को नई एम्बुलेंस के लिए रकम मुहैया कराए है। उस नई एम्बुलेंस का उद्घाटन विश्वकर्मा पूजा के दिन विधायक तथा उनके कनिष्ठ भ्राता चेयरमैन कमल अधिकारी के हाथों संपंन हुई। विधायक सुबोध अधिकारी ने बताया कि विकास का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधायक फंड में दस लाख की बढ़ोतरी की है। जनता की सेवा में लगने वाली यह रकम जनता की ही है। वहीं चेयरमैन कमल अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से विकास का हर काम संभव है।