उत्तर 24 परगना के सीमा चौकी रनघाट पर तैनात 68वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पार हो रही तस्करी को न केवल विफल किए बल्कि  23 किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रहे। 50 सोने की बिस्कुट और 16  गोल्ड बार के रुप में पकड़ी गई सोना की कीमत 14 करोड़ रुपया है। गिरफ्तार तस्कर इंद्रजीत पात्रा कुलिया गांव का निवासी है। उसके जान पहचान का समीर ने 15 हजार रुपया के बदले सोना की खेप को बनगांव पहुंचाने का सौंदा किया था। लाल रंग की पल्सर बाइक से सोने की खेप ले जा रहा था।