पुख्ता जानकारी के आधार पर कुलियागढ़ बस स्टैंड मोड़ से भावागाछी की ओर ले जाई जा रही पटाखों की खेप को पुलिस ने छापामार कर  जप्त कर लिया है। 18 सितम्बर की रात 3 बजे भावागाछी उत्तरपाड़ा रोड पर शिवदासपुर थाना की पुलिस ने छापामारी की। दो बाइक सवारों की पहरेदारी में मोटरवैन से पटाखा ले जाया जा रहा था। पुलिस की भनक मिलते ही पटाखा ले जाने वाले अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। वैन पर 40-40 किलों वजन की प्लास्टिक पैक की गई 14 डब्बा लदा था। जिसका कुल वजन 560 किलो है। पटाखों के अलावा पुलिस ने दोनों बाइक व मोटरवैन को भी जप्त कर ली है।