प्रेमिका से नाराज हो प्रेमी प्रमोद चौधरी चलती लंच से गंगा में कूद गया। साथ खड़ा उसका दोस्त नीतीश पासवान उसे बचने के लिए पीछे से कूदा। तबतक प्रमोद अथाह पानी में गायब हो चुका था। खबर पाकर डीएमजी के कर्मी लापता युवक को तलाशने का काम आरंभ किए। डीएमजी के स्पीड वोट से दूर दूर तक तलाशा गया। हांलाकि कोई सफलता नहीं मिली।
प्रमोद की मां का आरोप है कि लंच के नाविकों ने गंगा में गिरे उनके बेटे को बचाने का कोई भी प्रयास नहीं किया।