नमामि गंगे” परियोजना के तहत चांदनी घाट पर बच्चों ने बनाया चित्र।
“नमामि गंगे” के तहत हाजीनगर के चांदनी घाट पर “घाट पे हाट कार्यक्रम” मना। जिसके तहत करीब ढाई सौ बच्चें गंगा के किनारे बैठकर चित्र बनाए। हालीशहर नगर पालिका इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन की थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को नगर पालिका के तरफ से सर्टिफिकेट, फूल व मिठाई देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन शुभंकर घोष, वाइस चेयरमैन हिमानीष भट्टाचार्य, सीआईसी जिआउल हक, पार्षद अशोक यादव सहित हालीशहर नगर पालिका के अन्य पार्षद उपस्थित रहे।