नैहाटी स्टेशन के विकास का काम प्रगति पर है। चल रही कार्यों का मुआयना सियालदह डीविजन के डीआरएम दीपक निगम ने किया। उनके संग रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी थें। वह बताए कि 6 नंबर प्लेटफार्म और शहर के दोनों छोरों को फुटओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा। साथ ही बताए कि सियालदह शाखा के रेल स्टेशनों से अवैध हाकरों को हटाने का काम चलता रहेगा।