“एक तारिख एक घंटा एक साथ” स्वच्छता के लिए श्रमदान आग्रह पर रविवार प्रतिष्ठितों के साथ आम जनता ने झाड़ू लगाया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्दर् मोदी अवाम से आग्रह किए थें कि बापू के जन्म जयंती पर “स्वच्छांजलि” दे।
कल्याणी एम्स में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने सफाई अभियान चलाया। जिसमें एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ रामजी सिंह, अधीक्षक डॉ अजय कुमार मलिक, उप निदेशक डॉ प्रदीप कुमार, संकाय प्रभारी डॉ अमित पाल भाग लिए।
उधर, बनगांव स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर झाडू लगाए। उनके संग रेलवे के कई बरिष्ठ अधिकारी भी थें। वह बोले कि हमारे कर्मयज्ञ में अस्वच्छता बाधक न बने। उसके लिए सफाई की जरुरत है। सफाई से सकारात्मक उर्जा मिलती है।