टीटागढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 और वार्ड नंबर 22 के तृणमूल पार्षदों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ। खड़दह थाना क्षेत्र के पुरानीबाजार में घटना घटी। आरोप है कि घूसा मारने से कार्यकर्ता आकाश प्रसाद की मौत हुई। जिसके बाद से इलाका में तनाव है। रात गए बैरकपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारी इलाके की निगरानी में मौजुद रहे। घायल कार्यकर्ता रौनक पांडे का आरोप है कि वार्ड नंबर 15 के पार्षद सोनू साव के समर्थक अर्जुन जैसवाल, रोहित साव और आयुष साव उसकों पीटे है।

उधर, डीसी सेंट्रल आशीष मौर्या ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि वास्तविक घटना क्या है?  कांड में जिनकी भी लिप्तता पाई जाएगी। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।