टीटागढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के पार्षद सोनू साव एवं 22 नंबर वार्ड के पार्षद विकास सिंह के समर्थक सरेआम आपस में भिड़ गये। भिड़ंत में तृणमूल कार्यकर्ता आकाश प्रसाद की मौत हो गई। एक घर में ताला लगाने को लेकर दोनों पार्षदों के गुटों में विवाद बढ़ा। घटना से क्षुब्ध खड़दह थाना के आईसी राजकुमार सरकार ने पार्षद सोनू साव को सार्वजनिक रुप से धमकाते हुए बोले कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के गुंडों की तरह लड़ना उचित नहीं है।
टीटागढ़ नगर पालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने बताया कि मृत युवक पार्टी का कार्यकर्ता था।