रक्षा मंत्रालय के अधीन इच्छापुर राइफल फैक्ट्री की इच्छापुर राइफल क्लब ने सोमवार अपने स्थापना का सौवीं वर्षगांठ मनाई। यहां रायफल शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी होती है। यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर का कई खिताब जीता है। जिसे धरोहर के तर्ज पर रखा गया है। कोरोना के वजह से क्लब तीन साल से बंद था। फिर मरम्मत व नए रुप में सुसज्जित कर अभ्यास के लिए खोला गया। फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक पी के बेहेरा एवं आरएफआईडब्ल्यूईएस की अध्यक्ष सस्मिता बेहेरा फीता काट एवं नायरिल तोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन की।