तृणमूल कांग्रेस के पिछले मंत्रीमंडल में सुवेंदु अधिकारी प्रमुख मंत्री थें। इसलिए उन्हें भी जांच के दायरे में लाना जरुरी है। यह मांग करते हुए राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने कहा कि 2021 में गठीत ममता बनर्जी की नई सरकार पर कोई आरोप नहीं है। ईडी सीबीआई जिन आरोपों की जांच कर रही है। वह 2021 साल से पहले की है। सुवेंदु अधिकारी दीघा के एकक्षत्र नायक है। वही बता सकते है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक को कितना बेनामी होटल दिए है। उल्लेखनीय है कि सुवेंदु अधिकारी दीघा के तीन होटलों की तस्वीर जारी करते हुए आरोप लगाए है कि तीनों होटलें ज्योतिप्रिय मल्लिक की बेनामी संपत्ति है। बीमार मुकुल राय को विजया प्रणाम करने कांचरापाड़ा पहुंचे तृणमूल के मंत्री ने बताया कि मुकुल राय का स्वास्थ पहले से बेहतर है।