मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के गिरफ्तारी से कुछ नुकसान पहुंचा है। मगर जो लोग यह सोच रहे है कि ज्योतिप्रिय को कैद कर लोकसभा चुनाव जीत जाएंगे। वे लोग मूर्खो की दुनिया में है। पार्टी और नेतृत्व से प्यार करने वाले पूरे दम से लोकसभा चुनाव लड़ेगे और उत्तर 24 परगना जिला में भाजपा को पांच- शून्य से पराजित करेंगे। नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के कांपा-चाकला ग्राम पंचायत भवन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने यह दावा किया। उनके संग विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाड़ा के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर के चेयरमैन शुभंकर घोष, पंचायत प्रधान रविन्द्रनाथ नियोगी और नैहाटी के सीआसी पार्थ प्रतिम दे उपस्थित थें।