ईडी सीबीआई केंद्र सरकार का हथियार है। जिसके बल पर भाजपा विरोधियों को कब्जा करने में लगी है। भाजपा के विरोधी दल के जो नेता ईडी सीबीआई के सामने नतमस्तक हो रहे है। उन्हें केंद्र सरकार बड़ा पद देकर पुरस्कृत कर रही है। जो डटकर खड़े हो रहे हैं। उनके नसीब में जेल है। बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि इस कवायत का कोई भी लाभ 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलने वाला नहीं है। हालीशहर के मंगलदीप भवन एवं कांचरापाड़ा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में विजया मिलन हुई। मंगलदीप में उनके संग हालीशहर के चेयरमैन शुभंकर घोष, वाइस चेयरमैन हिमानीष भट्टाचार्य, हालीशहर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीर सरकार थें। वहीं कांचरापाड़ा तृणमूल भवन में विधायक के संग स्थानीय चेयरमैन कमल अधिकारी, कांचरापाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष खोखन तालुकदार उपस्थित रहे।