भाटपाड़ा पौरसभा के वार्ड नंबर 17 के निवासी दिगलेश सिंह के घर के सामने बीती रात मारपीट हुई। दिगलेश सिंह भाटपाड़ा टाउन 2 के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान तृणमूल कर्मी है। आरोप है कि काला बाबू के नेतृत्व में हमला हुआ। जगदल थाना की पुलिस ने हमलावर राजा अंसारी उर्फ काला बाबू एवं उसके भाई नियामत आलम उर्फ बादल और दिगलेश सिंह के दो करीबियों को गिरफ्तार किया है। सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

वार्ड नंबर 17  के पार्षद मनोज पांडे ने बताया कि घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज प्रकाश में आई है। एक महिला से छेड़छाड़ करने की घटना को केंद्र कर बात बढ़ी।