भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल के मजदूरों ने बुधवार को मिल का उत्पादन ठप कर दिए। पल्टा गुरुवार को प्रबंधन ने अस्थाई कार्य स्थगन की नोटिस लगाकर मिल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी। प्रबंधन का आरोप है कि मजदूरों के अनुशासन हीनता से परस्थिति बिगड़ी है। उग्र मजदूरों ने सुरक्षा प्रबंधक माधव धर चौधरी पर हमला किए। उन्हें बचाने के क्रम में नीरज प्रसाद सिंह को चोट पहुंची। फिर मजदूरों ने मिल के भीतर गाड़ी बाईक व गार्डेन को नुकसान पहुंचाया। व्याप्त तनाव के मद्देनजर रैफ व पुलिस के जवान मिल गेट पर तैनात है। बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि मिल का मालिक बदमाश है। 50 किलो के बदले मजदूरों से 100 किलो उत्पादन करवाना चाहता है।