बीजपुर विधानसभा के कांचरापाड़ा और हालीशहर में तृणमूल कांग्रेस ने विजया सम्मेलनी का आयोजन की। जहां पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। दोनों जगहों पर स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाड़ा के पौर प्रधान कमल अधिकारी, हालीशहर के पौर प्रधान शुभंकर घोष, टीएमसीपी के प्रदेश सभापति त्रिनांकुर भट्टाचार्य, शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष खोखन तालुकदार व प्रवीर सरकार उपस्थित रहे। विधायक सुबोध अधिकारी ने अपना मोबाइल व ह्वाट्स ऐप नंबर सर्व साधारण के लिए जारी किए। वह बताए कि कोई भी व्यक्ति आपातकालिन चिकित्सकिय सहायता के लिए उनसे संपर्क कर सकता है। ह्वाट्स ऐप पर अपनी समस्या बता सकता है। वह सभी की सहायता करने की कोशिश करेंगे।