बैरकपुर के समाजसेवी एवं तृणमूल कार्यकर्ता प्रियांगु पांडे अपना जन्मदिन कुछ अनोखे ढंग से मनाये। आम तौर पर लोग केक काटकर जन्मदिन मनाते है। उसके विपरित शुक्रवार कार्यकर्ताओं के साथ बैरकपुर गांधी घाट पहुंच कर गांधी जी के स्मारक पर फूल चढ़ाए। गांधी घाट पर जन्मदिन मनाने के संबंध में बताए कि विश्व में गांधी जी एक मात्र शांति के पथ प्रदर्शक है। साथ ही मांग रखे कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नायक मंगल पांडे के सम्मान में बैरकपुर को जिला घोषित किया जाए।