अपने पूर्व घोषित कर्मसूची के अनुसार तृणमूल कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में नगर से ब्लौक स्तर तक केंद्र के खिलाफ आंदोलनरत है। नैहाटी के धरना विक्षोभ मंच पर पहुंचे राज्य के मंत्री पार्थ भौमिक ने बताया कि आंदोलन के माध्यम से हम राज्य की जनता को संगठित कर रहे है। फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आंदोलन होगा। जिसमें सूनामी आएगी।

नैहाटी के गोरुफाड़ी मोड़ पर पार्टी के धरना विक्षोभ कर्मसूची के संबंध में शहर तृणमूल कांग्रेस के सभापति व सीआईसी सनद दे विस्तार से बताए।