हालीशहर वार्ड नंबर एक के विवेकानंद कालोनी निवासी शंकर दास अलौकिक रुप से घर में आग लगने की घटना से परेशान है। बीती रात घर की आलमारी में आग लगी। जिसमें कपड़े व नगदी जल गई। फिर घर के कई जगहों पर आग सुलगी। भयभीत शंकर ने पुलिस एवं दमकल विभाग को खबर दिए। पुलिस एवं दमकल कर्मी गहराई से जांच पड़ताल किए। मगर आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो पाई है। शंकर ने कहा कि आग कैसे लग रही है?  यह समझ में नहीं आ रहा है।