राशन भ्रटाचार की जांच कर रही ईडी शनिवार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी मंटू साहा और काली साहा के घर व गोदाम पर छापामारी। उत्तर 24 परगना के बनगांव के साहाबाड़ी के अलावा हावड़ा के डोमजूर कुलगाछिया और नदिया जिला के रानाघाट के राइस मिल व राशन डीलरों के यहां छापा पड़ा। मंटू साहा और काली साहा के राधा कृष्ण मिल व आवास पर तलाशी चली। 19 घंटा तलाशी के बाद बनगांव के साहाबाड़ी से ईडी के अधिकारी रात ढाई बजे निकले।
साहा परिवार के मुखिया गोल गोल बाते करते हुए बोले कि सच्चाई के साथ व्यवसाय करते है।