इलाका के साफ सफाई के लिए गारुलिया नगर पालिका 20 रुपया अतरिक्त कर का निर्धारण की है। जिसके प्रतिवाद में भाजपाईयों ने गारुलिया नगर पालिका  के सामने धरना प्रदर्शन किए। प्रतिवाद जुलूस लेकर नगर पालिका के सामने पहुंचे कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी किए। भाजपा नेता कुंदन सिंह ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट तरिका से नौकरी देने वालों को ईडी सीबीआई के सामने हाजरी लगानी पड़ेगी।

दूसरी ओर, बैरकपुर भाजपा जिला सांगठनिक के सभापति मनोज बनर्जी ने बताया कि नागरिक जो टैक्स देते है, बदले में साफ सफाई की परिसेवा पाते है। बावजूद 20 रुपया अतरिक्त टैक्स निर्धारित हुई है।