कांचरापाड़ा पौरसभा के 8 नंबर वार्ड का वाशिंदा राजू रविदास का एक हाथ क्रियाशून्य हो गया है। जूट मिल में काम करने के दौरान मशीन के चपेट में उसकी हाथ आ गई थी। गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहा है। यह खबर पाकर बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी एवं पौर प्रधान कमल अधिकारी उसे दिल्ली एम्स भेजने की व्यवस्था किए है। ताकि वहां जाकर अपना समुचित इलाज करवा सके।