टीटागढ़ थाना के उड़ानपाड़ा में बुधवार साम सरेआम शूट आउट हुई। अपने घर के सामने बैठे मुहम्मद हसन को बाइक से आए बदमाशों ने गोली मार दिए। बीएन बोस महकमा अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। हत्या के आरोप में रात में ही पुलिस ने मुहम्मद अरमान उर्फ राजा और मुहम्मद कबीर उर्फ छोटू को आग्नेयास्त्र समेत गिरफ्तार कर ली। जानकारी के अनुसार दादारा राजू मादक हेरोइन के अवैध व्यवसाय का बेताज बादशाह था। राजा कबीर और हसन उसके सहयोगी थें। कुछ साल पहले पुलिस ने राजू और हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। जेल में राजू की मौत हो गई। हसन हाल ही में जेल से छूटा था। आरोप है कि हेरोइन व्यवसाय पर कब्जा को लेकर राजा और कबीर के साथ उसकी कटुता बढ़ी। जिसके वजह से दोनों मिलकर मुहम्मद हसन को मौत के घाट उतार दिए।