बंद डनवर काटन मिल की जमीन पर नई उद्योग लगाने की मांग पर सीटू समर्थकों ने प्रदर्शन दिया। माकपा राज्य कमेटी की सदस्य एवं सीटू नेत्री गार्गी चटर्जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता नोआपाड़ा थाना के सामने सरकार के खिलाफ रोष जताए। उस दौरान पुलिस अधिकारियों और सीटू कर्मियों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस अधिकारी उनसे थाना से थोड़ी दूर जाकर प्रदर्शन का आग्रह कर रहे थें। गार्गी चटर्जी ने आरोप लगाया कि जमीन का चरित्र परिवर्तन नहीं करने के कानून के बावजूद डनवर मिल की जमीन पर टाउनशिप तैयार किया जा रहा है।