कांचरापाड़ा आठ नंबर वार्ड के पार्षद शुभाशीष सिंहराय उर्फ रींकू सिंहराय के प्रयास से इस साल कांचरापाड़ा में बड़ो मां की पूजा आरंभ हुई। कांचरापाड़ा कालेज मोड के पास 25 फीट उंची बड़ो मां की मूर्ति स्थापित हुई है। प्रदेश आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष ऋतब्रत बंद्योपाध्याय दीप जलाकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किए। साथ ही मां की स्तुती में स्त्रोत पाठ किए।