कांचरापाड़ा रेल कारखाना की केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के शाखा मंत्री, मुक्तांकुर पत्रिका और रेलवे की हिन्दी पत्रिका युग चेतना के सह संपादक रहे राजेश्वर कुमार शर्मा के अकस्मात मौत से उनके परिवार परिजनों के साथ अनुरागीगण भी शोकाकुल है। उनकी याद में मानधारी हाई स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जहां केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिए। उनकी तस्वीर पर एक एक कर सभी ने माल्यार्पण किया तथा दो मिनट का मौन रखा। रेलवे में नौकरी के अलावा पठन पाठन व साहित्य चर्चा से जुड़े राजेश्वर कुमार का स्वर्गवास नौकरी से रिटायर्ड होने के 17वें दिन हो गई।