खड़दह थाना अंतर्गत पानीहाटी 2 नंबर वार्ड का तेजपाल अंचल शुक्रवार भयंकर विस्फोट से थर्रा उठा। बम विस्फोट जीतेन्द्र गुप्ता के घर के सामने हुई। धुंआ छटने पर वह घायल व दर्द से तड़फड़ाता दिखा। उसका दाहिना बाजू उड़ गया है। बम कहां से आया ?  इसका पता नहीं चल पाया है। घर की साफ सफाई के समय विस्फोट हुआ। घायल की रिस्तेदार का दावा है कि घर के बाहर  सनसेड पर बम रखा था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु किया है।