दुर्गा पूजा के बाद अब काली पूजा को केंद्र कर उत्सव का माहौल है। श्यामनगर झाउतला मोड़ बैरिस्टर बगान का आमरा कजन क्लब काली पूजा का यह रजत जयंती वर्ष है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने उस क्लब के कालीपूजा पंडाल का उद्घटन किए। बैरकपुर जिला सांगठनिक के वर्तमान अध्यक्ष मनोज बनर्जी एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप बनर्जी उनकी अगुवानी किए। इस अवसर पर उत्साही समर्थकों की भारी गहमा गहमी रही। सुकांत मजुमदार दावा किए कि सौ दिन रोजगार योजना की रकम केंद्र सरकार देती है। राज्य में वह रकम चोरी हुई है।