हुगली जिला के चंदननगर की जगद्धात्री पूजा की तरह बांसबेड़िया की कार्तिक पूजा विख्यात है। पूजा देखने आए दर्शनार्थियों के सुविधार्थ कार्तिक पूजा का गाईड मैप जारी की गई। बांसबेड़िया के हंसेश्वरी मंदिर के निकट मैदान में गाईड मैप जारी किया गया। साथ ही हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किए। चुंचुड़ा पौरसभा के पौरप्रधान अमित राय ने बताया कि साहागंज में 16 से 19 नवंबर पूजा चलेगी। कुल 66 स्थानों पर कार्तिक पूजा होगी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और हुगली जिला ग्रामीण पुलिस संयुक्त रुप से सुरक्षा बंदोबस्त करेगी। साहागंज से बांसबेड़िया तक ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 13 स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र, आठ स्थानों पर नो पार्किंग जोन बनाया गया है। पूजा के दौरान भारी वाहन के आवागमन पर रोक रहेगी।