तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी बडो मां की पूजा करने नैहाटी पहुंचे। पंडाल में स्थापित 22 फीट उंची प्रतिमा के अलावा मंदिर में स्थापित मूर्ति की भी पूजा किए। उनके आगमन को केंद्र कर अरविंद रोड पर जनता की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, बैरकपुर दमदम जिला तृणमूल के अध्यक्ष तापस राय, सांसद अर्जुन सिंह, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम , बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, स्थानीय विधायक व मंत्री पार्थ भौमिक, पौर प्रधान अशोक चटर्जी, कमल अधिकारी सीआईसी सनद दे उपस्थित रहे। मंत्री पार्थ भौमिक ने बताया कि भक्त के रुप में अभिषेक बनर्जी बड़ी मां की पूजा करने आए थें।