कार्तिक शुक्लपक्ष चतुर्थी तिथि को नहाए खाए से छठब्रत आरंभ होता है। बुधवार बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के हालीशहर नगर पालिका अंतर्गत सात वार्डो में नई साड़ी एवं लौकी वितरित करवाए। नहाए खाए में लौकी अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय पार्षदों के मदद से वार्ड के घर घर जाकर सामाग्री बांटी गई। हालीशहर पौरसभा के 18 नंबर की पार्षद गीता देवी, 19 नंबर के पार्षद अशोक यादव, 11 नंबर वार्ड की पार्षद ममता साव, 16 नंबर वार्ड के पार्षद पार्थ साहा और 22 नंबर की पार्षद लीला साहा अपने अपने वार्ड में रहकर सामाग्री वितरण करवाए। वितरण का नेतृत्व दे रहे तृणमूल कार्यकर्ता बिरजू केवट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा पर साड़ी और लौटी बंटवाते है।