आगरपाड़ा आलपेन डेयरी मोड़ संगलग्न मारुति सुज़ुकी सर्विस सेंटर में बुधवार रात 8.30 बजे आग लगी। पलक झपकते आग ने भयंकर रुप ले लिया। उस दौरान भीतर से विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही थी। दूर से धुआं व आग की लपटे दिख रही थी। दमकल की पांच इंजने देर रात तक फायर फाइटिंग कर आग को काबू में की। सर्विस सेंटर के भीतर मोबील तेल ग्रीस जैसी ज्वलनशील वस्तुएं होने के वजह से आग ने भयंकर रुप ली। वहां आग कैसे लगी ? उस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग मामले की जांच करेंगी।