सांसद कोटा के रकम से जगदल के मेघना घाट पर नई सीढ़ियों का निर्माण एवं कटावरोध के लिए गार्डवाल बना है। सांसद अर्जुन सिंह नए रुप में सुसज्जित की गई मेघना घाट का उद्घाटन किए। वह बताए कि 85 लाख के लागत से सारा काम हुआ है। अगले चरण में गंगा के किनारे सौंदर्यीकरण का काम होगा। सुबह के समय टहलने वाले बुजुर्गो के लिए पाथवे बनेगा। उसके लिए 50 लाख रुपया मंजूर हुई है।