प्रदेश विरोधी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी हाजीनगर के कोना मोड़ पर गुरुवार साम पहुंचे। यहां छठ पूजा करने वालों के बीच सूप नारियल और साड़ी वितरण किए। संवाददाताओं के पूछे सवाल पर किसी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी करने से नकार दिए। बीना किसी का नाम लिए वह व्यंग किए कि चोरी के जिम्मेवार लोग नैहाटी के बडो मां का आशीर्वाद लिए है। तृणमूल सांसद महुआ मित्रा मां काली के खिलाफ जो बात कही थी। उसकी सजा उन्हें मिली है। साथ ही बताए कि 24 दिसंबर को कोलकाता में एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे।