भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास बंदू अठावले बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे। वहां ठाकुरबाड़ी में पूजा करने के अलावा केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के साथ संक्षिप्त बैठक किया। वह बोले कि सीएए लागू होनी चाहिए तथा मतुआओं को नागरिकता मिलनी चाहिए।
वहीं केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि सीएए का विभाग अठावले का नहीं होने के बावजूद मतुआओं को नागरिकता देने के लिए जो बात कहे हैं, वह सही है।
उधर मतुआ संघापति तथा बनगांव की पूर्व सांसद तृणमूल की ममता बाला ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता देने की बात उठाना भाजपा का राजनीतिक हथकंडा है।