चंदननगर जगद्धात्री पूजा जगत विख्यात है। पूजा के अलावा विसर्जन की शोभायात्रा के प्रति जनता में सार्वाधिक आकर्षण रहता है। चंदननगर सेंट्रल जगद्धात्री पूजा कमेटी के महासचिव शुभोजित साव ने बताया कि 23 नवंबर निकलने वाली विसर्जन शोभा यात्रा में 62 पूजा कमेटियां भाग लेगी। 230 लारियों पर बिजली की सजावट के साथ शोभायात्रा निकालने की प्रशासनिक अनुमति मिली है। शोभायात्रा पूरी रात 9 किमी पथ परिक्रमा करेंगी। जिन कमेटियों को शोभायात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली है। उन्हें दिन में ही विसर्जन करना पड़ेगा।