नदिया जिला के फुलिया अस्पताल के डाक्टर सुजन दास पर हमला कर कुछ लोगों ने मारपीट किया है। हमला का आरोप तृणमूल पर है। मारपीट की शिकायत फुलिया फाड़ी में दर्ज हुई है। बावजूद कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग पर भाजपाईयों ने  फुलिया फाड़ी का घेराव किया। वहां पहुंचे भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।