कांचरापाड़ा के स्टेशन रोड पर स्वर्गीय मृणालकांति सिंहराय अर्थात आबूदा की ब्रोंज की मूर्ति बैठाई गई है। जिसका अनावरण बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी छठपूजा के दिन करेंगे। उसी दिन स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस भी है। मूर्ति की स्थापना में सीआईसी उत्पलदास गुप्ता की अहम भूमिका है। कांचरापाड़ा स्टेशन पर उतरकर गांधी मोड़ के तरफ जाने वाले हर व्यक्ति को सबसे पहले आबू दा की मूर्ति दिखाई देगी। मूर्ति की कीमत डेढ़ लाख रुपया है।