कांचरापाड़ा पौरसभा के वार्ड नंबर 4 अंतर्गत 22 नंबर बस स्टैंड पर गिरि मेमोरियल ट्रस्ट के तरफ से छठपूजा सामाग्री का वितरण किया गया। यहां पहुंचे बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने छठघाटों की बेहतर सफाई के लिए कांचरापाड़ा के पौरप्रधान कमल अधिकारी एवं हालीशहर के पौर प्रधान शुभंकर घोष की सराहना किए।
पूजन सामाग्री के रुप में सूप साड़ी नारियल एवं केला का घवद बांटा गया। गिरि मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामाशंकर गिरी ने बताया कि हर वर्ग के लोग छठपूजा करने लगे है। मुश्लिम वर्ग के कुछ लोगों ने भी सामाग्री का कूपन लिया है।