कांचरापाड़ा से दिल्ली तक कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले मृणालकांति सिंह राय उर्फ आबू दा की ब्रोंज की मूर्ति लगी। कांचरापाड़ा के स्टेशन रोड पर लगी मूर्ति का अनावरण स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिन अर्थात 19 नवंबर को किया गया। अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम वर्षो में वह तृणमूल कांग्रेस में आ गए थें। कांचरापाडा पौरसभा के सीआईसी उत्पल दासगुप्ता की मूर्ति लगवाने में अहम भूमिका है। आबू दा के घर के बगल में स्वर्गीय इंदिरा गांधी का स्मृति स्मारक है। जिसकी स्थापना आबू दा ही करवाए थें। स्वर्गीय प्रधानमंत्री की जन्मदिवस पर वह स्मारक दो फूल के लिए तरस गई। इस संबंध में उत्पल दासगुप्ता ने कहा कि स्मारक के रख रखाव के जिम्मेदार लोग उपेक्षा कर गलती किए हैं।