बाईक से आए तीन बदमाशों ने पहले विक्की यादव का नाम पूछा। फिर उस पर फायरिंग करने लगे।
गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए भाटपाड़ा पौरसभा के 17 नंबर वार्ड अंचल के निवासी विक्की को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचे सीआईसी अमित गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने 11 राउंड फायर किया है। जिसमें से 9 गोली विक्की को लगी है।
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजौरिया ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचानने का काम जारी है।
विक्की सांसद अर्जुन सिंह के भतीजा सौरभ सिंह का करीबी था। समुचित इलाज के लिए भाटपाड़ा अस्पताल से कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अर्जुन सिंह ने बताया कि आकाश सिंह हत्या कांड में सीबीआई विक्की को सरगर्मी से तलाशी थी।