जगदल थाना अंतर्गत गुप्ताबागान इलाका के मोमिनपाडा में मंगलवार की शाम बाइक से आए बदमाशों ने गोली मारकर तृणमूल कर्मी विक्की यादव की हत्या कर दिए। उसे 9 गोली लगी। इलाज के लिए कोलकाता ले जाते समय रास्ते में ही उसने दमतोड़ दिया। बुधवार घटनास्थल पर पहुंचे बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी नॉर्थ श्रीहरि पांडे ने चश्मदिदों से घटना के संबंध में जानकारी लिए। उधर जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम मृतक के परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे। विक्की के हत्या के पिछे गहरी साजिश है। हत्या के साजिशकर्ता के खिलाफ भी पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी।